पुलिस की मदद से ग्रामीणों ने पकड़ा बकरी चोर

 पुलिस की मदद से ग्रामीणों ने पकड़ा बकरी चोर



बिंदकी फतेहपुर।ग्रामीणों ने बकरी चुरा कर ले जारहे एक चोर को रंगे हाथों पकड़ लिया।जिसे देवरी पुलिस चौकी को ले जाकर सौंपा।मामला है जाफरगंज थाने के देवरी चौकी अंतर्गत ग्राम भौराजपुर का। आज सुबह राजकुमार उर्फ धैतल पुत्र बद्री निवासी भौराजपुर के घर के सामने बंधी बकरी को थाना बिंदकी के प्रतापपुर निवासी दिलशाद पुत्र मुख्तार व इरफान पुत्र नौशाद ने खोलकर बाइक संख्या यू पी 71 ए एम 9619 से लेकर भागे । ग्रामीणों के शोर मचाने पर गांव से ही पिकेट में जा रहे देवरी चौकी के सिपाही ललित चौधरी व निर्भय सिंह ने ग्रामीणों की मदद से उक्त चोरों का पीछा कर गांव से करीब तीन किलोमीटर दूर जंगल मे पकड़ लिया । बकरी को बकरी मालिक को सौपकर उक्त अभियुक्तों को चौकी ले आये । चौकी प्रभारी का कहना है कि बकरी चोर के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

टिप्पणियाँ