इलाज के दौरान युवक की मौत

 इलाज के दौरान युवक की मौत 


फतेहपुर। गाजीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम भगवानपुर के बीमारी से एक लगभग 40 वर्षीय युवक की मौत हो गयी। पुलिस ने शव को विच्छेदन हेतु भेज दिया है। जानकारी के अनुसार भगवानपुर गांव निवासी उदल सिंह लोनिया का पुत्र मानसिंह लोनिया जो काफी दिन से बीमार चल रहा था। सोमवार की शाम घर में ही इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। पोस्टमार्टम हाउस में मृतक का भांजा जितेन्द्र के अनुसार 15 दिन पूर्व कानपुर नगर के सरसौल के समीप सडक हादसे में घायल हो गये थे। जिनको उपचार के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बाद में घर लाकर इलाज किया जा रहा था इसी दौरान उनके मामा की मौत हो गयी।

टिप्पणियाँ