आलमपुर नरही गांव में शोपीस बनी पानी की टंकी पेयजल संकट बरकरार
हुसैनगंज(फतेहपुर)।जिले के सांसद एवं केंद्रीय राज्य मंत्री निरंजन ज्योति के अथक प्रयास से जनपद में 64 पानी की टंकी आई जिसमें हुसैनगंज थाना क्षेत्र के विकासखंड भिटौरा के ग्राम पंचायत आलमपुर नरही में नमामि गंगे योजना के नीर निर्मल परियोजना अंतर्गत लगभग 3 वर्ष पूर्व लगभग डेढ़ करोड़ रुपए लागत से निर्मित पानी टंकी जिससे 4 ग्राम सभाओं कैंडेपुर, दौलतपुर, आलमपुर नरही व खेरवा में पानी का सप्लाई होना है। किंतु इसमें बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार किया गया।पहले कम गहराई में पाइप डाले गए थे जिसकी शिकायत फतेहपुर सदर विधायक विक्रम सिंह से की गई थी। उनके द्वारा जांच करवाई गई मामला सही पाया गया पाइप उखाड़ के ज्यादा गहराई में डाले गए किंतु अभी भी 40 परसेंट का पाइप पढ़ना शेष है जगह-जगह रिसाव है एवं साथ ही 50 परसेंट कनेक्शन भी शेष है कोई टंकी में कर्मचारी नहीं रहता। जे ई सत्य प्रकाश श्रीवास्तव से कई बार शिकायत किया जा चुका है। एक्सियन एवं ए.सी. जल निगम से शिकायत के उपरांत भी आज तक कोई कार्यवाही अमल में नहीं लाई गई। लोगों को पीने के पानी की भीषण समस्या है। पानी संकट से जूझ रहे ग्रामीणों जिनमें राम प्रकाश तिवारी, श्याम प्रकाश तिवारी, रणधीर सिंह, उत्तम सिंह, भरत सिंह, नंदन रैदास, रामू विश्वकर्मा, अवधेश कुमार, श्रीकांत तिवारी, नितेश कुमार तिवारी ने बताया कि गांव में पेयजल के लिए त्राहि-त्राहि मची हुई है। इससे जहां एक ओर सरकार की छवि खराब की जा रही है वहीं दूसरी ओर भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिल रहा है।