छब्बीस घंटे बाद मिला युवक का शव, दूसरे की खोज जारी
फतेहपुर। श्रावण मास के पहले सोमवार को आदमपुर गंगा घाट पर दर्दनाक हादसे में गंगा स्नान करने गए दो दोस्त डूब गए थे। उप जिलाधिकारी सदर प्रमोद झा, सीओ सिटी संजय सिह की मौजूदगी में जारी अभियान के दूसरे दिन मंगलवार को एक युवक का शव नदी में तैरता हुआ कई किलो मीटर दूर मिला। वहीं दूसरे युवक की तलाश अभी भी जारी है।
बताते चलें कि सोमवार को आदमपुर गंगा घाट पर स्नान करते समय दो दोस्त गहरे पानी में जाने से डूब गये थे, जिनकी खोज शुरू की गई तो मंगलवार को करीब 26 घंटे बाद संजय विश्वकर्मा 25 वर्ष निवासी जगन्नाथपुर उर्फ किमिंदियापुर थाना मलवां का शव घटनास्थल से करीब पांच किलो मीटर दूर खुशरूपुर गांव के सामने नदी में तैरता हुआ मिला। शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर विच्छेदन के लिये भेज दिया गया। उप जिलाधिकारी सदर प्रमोद झा ने बताया कि दूसरे युवक नीलू उर्फ नितेश 23 वर्ष का अभी तक कोई पता नहीं चल सका है। युवक की खोज में गंगा नदी में रेस्क्यू जारी है। पीएसी फ्लड़ टीम और लखनऊ से बुलाई गई टीम के साथ गोताखोर युवक को खोजने में जुटे हैं।