1 सितंबर से सभी मदरसों में शुरू होगी पढ़ाई :नंद गोपाल
न्यूज़।अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने रविवार को प्रदेश के सभी मदरसों में एक सितंबर से पढ़ाई शुरू करने के निर्देश दिए हैं । उन्होंने कहा कि इस दौरान कोविड प्रोटोकॉल का पूरा पालन किया जाएगा । मंत्री ने कहा कि बेसिक शिक्षा विभाग के परिषदीय विद्यालयों , मान्यता प्राप्त विद्यालयों एवं अन्य बोर्ड के अधीन विद्यालयों में कक्षा 6 से 8 तक शिक्षण कार्य 23 अगस्त से शुरू हो चुका है । वहीं कक्षा 1 से 5 तक के बच्चों के लिए एक सितंबर से ऑफलाइन कक्षाएं शुरू की जाएंगी । इसी क्रम में उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद से मान्यता , सहायता प्राप्त मदरसों में भी फौकानिया ( कक्षा 6 से 8 तक ) के बच्चों का शिक्षण कार्य 23 अगस्त शुरू हो गया है । अब तहतानिया ( कक्षा 1 से 5 तक ) के बच्चों के लिए एक सितंबर से कोविड शर्तों एवं प्रतिबंधों के अधीन शिक्षण कार्य शुरू किया जाएगा ।