भारत में पिछले 24 घंटे में 30 हजार केस हुए दर्ज, अकेले केरल में मिले लगभग 20 हजार मामले

 भारत में पिछले 24  घंटे में 30 हजार केस हुए दर्ज, अकेले केरल में मिले लगभग 20 हजार मामले



न्यूज़।भारत में कोरोना वायरस के नए मामलों में गिरावट दर्ज की गई है। केरल के चलते पिछले कुछ दिनों से देश में रोजाना 40 हजार से ज्यादा मामले सामने आ रहे थे। इसके चलते सक्रिय मामले व संक्रमण दर दोनों में बढ़ोतरी हुई। केरल में लगातार कोरोना से बिगड़ते हालात को लेकर केंद्र की चिंता बढ़ती जा रही है। हालांकि, ताजा आंकड़ों में नए केस कम हुए हैं। पिछले दिन जहां पूरे देश में 42,909 मामले सामने आए थे। अब वहीं, मंगलवार को रिपोर्ट हुए मामलों की संख्या 30 हजार की लपेट में दर्ज की गई। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 30,941 नए मामले सामने आए हैं और 36,275 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं।वहीं, केवल केरल को ही इसलिए भारत में कोरोना के कुल मामलों को बढ़ाने का दोषी ठहराया जा रहा है, क्योंकि बीते दिन केरल में 19,622 कोविड मामले दर्ज किए गए थे और इनको जोड़ते हुए भारत ने आज कुल 30,941 नए मामले की सूचना दी। यानी तकरीबन केरल से ही अधिकतर मामले दर्ज हुए हैं। वहीं, बीते दिन सामने आई रिपोर्ट में केरल में 22,563 लोगों की रिकवरी दर्ज की गई।

टिप्पणियाँ