यूथ आइकॉन ने प्रार्थना पत्र देकर 4 वर्षीय अनाथ बच्ची को चिल्ड्रन हॉस्पिटल स्थानांतरित किए जाने की उठाई मांग

 यूथ आइकॉन ने प्रार्थना पत्र देकर 4 वर्षीय अनाथ बच्ची को चिल्ड्रन हॉस्पिटल स्थानांतरित किए जाने की उठाई मांग



फतेहपुर।यूथ आइकॉन डॉ अनुराग श्रीवास्तव द्वारा जिला प्रोबेशन अधिकारी को एक प्रार्थना पत्र दिया गया जिसमें जिला चिकित्सालय में भर्ती 4 माह की नवजात अनाथ अधजली बच्ची जिसे समुचित चिकित्सा व पालन पोषण हेतु प्रयागराज शिशुगृह या चिल्ड्रेन हॉस्पिटल प्रयागराज में स्थानांतरित करने हेतु दिया गया।दिनांक 6/6/21 को चाइल्ड लाइन 1098 द्वारा नाबालिग बेबी जो कि 4 माह की है थाना ललौली से रेस्क्यू की गई थी जो कि 7/6/21को जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाई गई थी बेबी की माँ सीमा जो कि मानसिक विछिप्त थी उसको वन स्टॉप सेन्टर फतेहपुर द्वारा राजकीय मानसिक चिकित्सालय बनारस में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के आदेशानुसार भर्ती करवा दिया गया।अब बेबी जो कि अधजली स्थिति में लाई गई जिसे वन स्टॉप सेंटर फतेहपुर द्वारा 28 जुलाई को केजीएमयू लखनऊ प्लास्टिक सर्जरी के लिये 108 एम्बुलेंस द्वारा ले जाया गया जहाँ पर अनफिट कहकर वापस कर दिया गया और 30/7/21 से इसको पुनः जिला चिकित्सालय के एम एन सी यू वार्ड में वन स्टॉप सेंटर द्वारा भर्ती करवाया गया।परन्तु बेबी को स्पेशल केअर व ट्रीटमेंट की आवश्यकता है जो यहाँ सम्भव नही है इस हेतु उसे प्रयागराज शिशु गृह या चिल्ड्रेन हॉस्पिटल प्रयागराज में भर्ती कराए जाने की आवश्यकता है।इस अवसर पर सर्व फार ह्यूमैनिटी से गुरमीत सिंह व अभिनव श्रीवास्तव उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ