पुत्री को न्याय दिलाने के लिए पिता व भगवती मानव कल्याण संगठन के द्वारा लगाई पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार

 पुत्री को न्याय दिलाने के लिए पिता व भगवती मानव कल्याण संगठन के द्वारा लगाई पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार 



संवाददाता बाँदा :- पूरा मामला जनपद बाँदा के गुड़ा कला थाना कालिंजर का है पिता का आरोप है कि मृतका पूजा दीक्षित को ससुराल वाले ने मार कर उसे फांसी पर लटका दिया, 

पीड़ित कस्बा थाना अतर्रा जिला बांदा निवासी हैं प्रार्थी ने अपनी पुत्री पूजा की शादी ग्राम गुड़ा कला थाना कालिंजर जिला बांदा के निवासी रामकृपाल दीक्षित के पुत्र संजीव कुमार दीक्षित के साथ दिनांक 5 मार्च 2013 को की थी शादी के बाद लड़की ससुराल से मायके आती-जाती रही उसके दो संतानें हैं जिनके नाम क्रमसा मयंक वा गोलू हैं पीड़ित की पुत्री ने दिनांक 22/07/ 2021 को मोबाइल फोन से पिता व अपनी मां तथा अपने भाई को बताया कि मुझे यहां से जल्द लिवा ले जाओ नहीं तो यह ससुराल वाले मुझे मार डालेंगे। क्योंकि मैंने देवर राजन व ननद रोशनी को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया तथा इन लोगों से बताया तब से सांस उमा पत्नी रामकृपाल देवर सोनू व राजन पुत्र गढ़ रामकृपाल पति संजीव कुमार तथा ससुर रामकृपाल पुत्र रामसेवक मुझसे आग बबूला हो  गए।

 पूजा दीक्षित ने फोन से बताया मुझे कभी भी मार सकते हैं 

इस घर में रहने लायक नहीं मुझे यहां से जल्द लिवा ले जाओ पुत्री के पिता ने कहा 2 दिन बाद मैं तुम्हें लिवा ले जाऊंगा कि दिनांक 24/07/ 2021 को दोपहर मैं फोन द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि तुम्हारी लड़की मर गई है उसने आत्महत्या कर ली प्रार्थी ग्राम गुड़ा कला अपने परिवारी जनों के साथ पहुंचा तो देखा कि प्रार्थी की पुत्री मरी हुई जमीन में पड़ी थी प्रार्थी की पुत्री का

पोस्टमार्टम दिनांक 25 साथ 2021 को हुआ जिसमें उसके शरीर में विभिन्न छोटे पाई गई प्रार्थी को पूरा विश्वास है कि उपरोक्त ससुराल जनों द्वारा प्रार्थी की पुत्री पूजा को मार डाला गया,

पुत्री के पिता व परिवार ने पोस्टमार्डम रिपोर्ट आने के बाद मीडिया से बताई आपबीती  प्रशासन से की जांच कर हो कार्यवाही,

उमा पत्नी रामकृपाल दीक्षित सास, राजन दीक्षित व गोलू दीक्षित पुत्रगण रामकृपाल देवर, रोहणी दीक्षित पुत्री रामकृपाल दीक्षित ननद, संजय दीक्षित पुत्र रामकृपाल पति, रामकृपाल दीक्षित पुत्र रामसेवक ससुर,इनके सभी के विरुद्ध जांच कर रिपोर्ट लिखकर कानूनी कार्रवाई की जाएं और दोषियों को सजा दी जाए,

टिप्पणियाँ