बड़े पैमाने में नगर में हो रहा अवैध मादक पदार्थों का सेवन
पुलिस प्रशासन का रहता पूरा सह
भांग ठेकों से खुलेआम बिक रही मादक पदार्थों की बड़ी खेप
कोतवाल ने कहा जो भी अवैध कार्यों में पकड़ा जाएगा उसको बख्शा नहीं जाएगा
बिंदकी फतेहपुर।बिन्दकी में अवैध शराब और अवैध मादक पदार्थों को लेकर जो अभियान चलाया जा रहा था।उस मजबूत अभियान में क्षेत्रीय पुलिस प्रशासन कुछ लोगों को सह देकर अवैध रूप से गांजा बेचवाने का काम कर रहे हैं । जिला प्रशासन और पुलिस अधीक्षक द्वारा लगातार अवैध पदार्थों पर निरंकुशता लगाए हुए हैं परन्तु क्षेत्रीय पुलिस प्रशासन द्वारा मनमानी रवैय्या अपनाते हुए लोगों के जीवन के साथ खेल रहे हैं और खुलेआम गांजा बेचा जा रहा । ऐसा ही मामला इन दिनों जनपद फतेहपुर की तहसील बिन्दकी नगर व उसके अगल बगल क्षेत्र में भी अवैध रूप से गांजा बेचा जा रहा है । भारी मात्रा में भांग ठेकों से भांग की आड़ में गांजे की बिक्री जोरों पर हैं समय समय पर ऐसे अवैध मादक पदार्थों की वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होती रही है लेकिन पुलिसिया कार्यवाही के नाम पर अब तक सिर्फ खाना पूर्ति ही की गई है । लोगों को लुभाने के लिए गांजा की खपत बढ़ गई है । भांग की दुकानों में बड़े पैमाने पर गांजा बेचा जा रहा है । इस खेल में गांजा माफिया से लेकर तहसील स्तर के बड़े बड़े नुमाइंदे इस काम में शामिल हैं । वहीं इस धंधे से लगे दुकानदार रातों रात माला माल हो रहे हैं न कि ऐसे मादक पदार्थों को बेचने वालों पर कोई कठोर कार्यवाही आज तक पुलिस ने की है और न ही कभी ऐसे मादक पदार्थ बेचने वालों का भंडाफोड़ किया है इससे ऐसा प्रतीत होता है कि मानों ऐसे अवैध कामों को करने वाले लोगों को खुद पुलिस ही संरक्षण दे रही हो जो खुले आम इस तरह से गांजे की बिक्री कर रहे हैं सूत्रों की मानें तो गांजे की अवैध बिक्री करने वाले लोगों से स्थानीय थाने के कुछ कारखास सिपाही ऐसे अवैध काम करने वालों से प्रतिदिन शाम के समय मिलकर अपनी जेबों को गर्म करते हैं यही वजह है कि ऐसे मादक पदार्थों पर पूर्ण अंकुश लग पाना सम्भव नहीं या फिर यूं कहें कि ऐसे मादक पदार्थों का बिन्दकी नगर में भांग ठेकों की आड़ में बिकने के पीछे सबसे बड़ा हाथ थाने के कुछ कारखास लोगों का है ।