निशुल्क शिक्षण संस्थान ए.आर.वी. ने कराया वृक्षारोपण।

 निशुल्क शिक्षण संस्थान ए.आर.वी. ने कराया वृक्षारोपण। 



जोनिहा/फतेहपुर।खजुहा विकास खंड के जोनिहा कस्बे में निशुल्क ए.आर.वी. शिक्षण संस्थान द्वारा वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया । 

जोनिहा कस्बे में संचालित ए.आर.वी. शिक्षण संस्थान कस्बे के ही शिक्षित नवयुवकों द्वारा संचालित किया जा रहा एक निशुल्क शिक्षण संस्थान है,जिसके अंतर्गत क्षेत्र के गरीब व असहाय बच्चों को निशुल्क शिक्षा प्रदान कर रहा है। नवयुवकों की इस पहल की चारों ओर सराहना हो रही है। इसी के साथ शिक्षण संस्थान के संरक्षक अंकित विश्वकर्मा सूरज शर्मा व संजय शर्मा ने पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए बच्चों द्वारा व स्वयं मिलकर वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया। जिसमें मुख्य अतिथि जोनिहा ग्राम प्रधान सीमा देवी व ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रामराज सोनकर ने संस्थान के बच्चों व संचालको के साथ मिलकर वृक्षारोपण किया।प्रधान प्रतिनिधि रामराज सोनकर ने कहा की इस निशुल्क कोचिंग संस्थान की जितनी प्रसंशा की जाए वो कम है।इस संस्थान को अनवरत रूप से चलाने में मेरा हर प्रकार से सहयोग है।यह मेरा सौभाग्य होगा।वही संस्था के संचालक सूरज शर्मा ने बताया की हम लोगो की शिक्षित युवाओं की टीम ने क्षेत्र के निर्धन बच्चों को निशुल्क शिक्षा देने का अभियान चलाया है।और हम लोग प्रतिदिन50 से 60 बच्चो को निशुल्क कोचिग दे रहे है।वही वृक्षारोपण के दौरान गुन्नू गुप्ता,सुभम सैनी, दुर्गेश गुप्ता,दीपक कुमार,अभिषेक उर्फ बउवा गुप्ता तथा शिक्षण संस्थान के छात्र व छात्राए मौजूद रही।

टिप्पणियाँ