ट्रैक्टर में बाइक घुसने से युवक की मौत
फतेहपुर। मलवां थाना क्षेत्र के ग्राम सहिली के समीप रोड किनारे खड़े ट्रैक्टर में पीछे से आ रही बाइक घुस गई। जिसमें 20 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के असवार तारापुर गांव निवासी लक्ष्मी नारायण का पुत्र फूल सिंह शनिवार की देर शाम मोटरसाइकिल से रिश्तेदारी में गया था। वापस लौटते समय जैसे ही वह सहिली गांव के समीप पहुंचा तभी रोड किनारे खड़े ट्रैक्टर मंे पीछे से जा घुसा। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार होे गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। घटना के बाद मृतक के परिजनों में मातम छा गया।