दो महिलाओं ने खाया जहरीला पदार्थ
फतेहपुर। जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों के अन्तर्गत दो महिलाओं ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। जिन्हें अचेतावस्था में उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।
जानकारी के अनुसार खागा कोतवाली क्षेत्र के रानीपुर गांव निवासी इदरीस की 55 वर्षीय पत्नी रशीदुन निशा पिछले काफी दिनों से मानसिक तनाव मंे थी। बुधवार की देर शाम आत्महत्या करने के इरादे से जहरीला पदार्थ खा लिया। इसी प्रकार शहर क्षेत्र के सिविल लाइन निवासी सियाराम की 30 वर्षीय पुत्री संगीता देवी ने पति से लड़ने के बाद जहर खा लिया। कुछ समय बाद जब दोनों की हालत बिगड़ने लगी तो परिजनों ने उन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां इलाज कर रहे चिकित्सक ने दोनों की हालत में सुधार बताया।