बुन्देलखण्ड राष्ट्र समिति के केंद्रीय अध्यक्ष प्रवीण पाण्डेय ने उच्च शिक्षा मंत्री नीलिमा कटियार को सौंपा
बुंदेलियों ने खागा में पत्रकारिता , किसनपुर में कृषि विश्वविद्यालय , दामपुर में राजकीय महाविद्यालय की स्थापना की मांग की
फतेहपुर।खागा नगर पंचायत में उच्च शिक्षा राज्य मंत्री नीलिमा सिंह कटियार को बुन्देलखण्ड राष्ट्र समिति के केंद्रीय अध्यक्ष प्रवीण पाण्डेय ने उन्हें रक्षा बंधन की बधाई देकर तीन सूत्रीय मांग पत्र सौंपा l प्रवीण पाण्डेय ने मांग किया की अमर शहीद पत्रकार शिरोमणि श्री गणेश शंकर विद्यार्थी के पैत्रक गांव हथगाम, खागा में पत्रकारिता विश्वविद्यालय की स्थापना की जाए l चित्रकूट, बांदा से जुड़े हुए फतेहपुर के यमुनांचल गढ़ा, किशनपुर व भसरौल क्षेत्र में किसी एक स्थान पर उचित देखकर एक कृषि विश्वविद्यालय व चित्रकूट, कौशांबी जनपद से सटे हुए फतेहपुर जनपद के धाता या फिर दामपुर गांव में राजकीय महाविद्यालय की स्थापना की जाए। प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के क्रांतिवीर अमर शहीद ठा. दरियाव सिंह का जीवन संघर्ष इतिहास के पाठ्यक्रम में शामिल किया जाए। प्रवीण पाण्डेय ने कहा कि बुन्देलखण्ड राष्ट्र समिति पृथक बुन्देलखण्ड राज्य आंदोलन के साथ ही बुन्देलखण्ड क्षेत्र के सर्वांगीण विकास हेतु प्रयासरत है। बुन्देलियों के उच्च शिक्षा हेतु उपरोक्त बिन्दुओं में शीघ्र ही आपके द्वारा नींव रखी जायेगी, ऐसा सभी को विश्वास है।