उद्योग विभाग के बर्खास्त सहायक आयुक्त को लखनऊ से पुलिस ने किया गिरफ्तार,
संवाददाता बाँदा:- उद्योग विभाग के बर्खास्त सहायक आयुक्त को लखनऊ से पुलिस ने किया गिरफ्तार, भ्रष्टाचार सहित कई अन्य मामलों में थी पुलिस को बर्खास्त सहायक आयुक्त की तलाश, जांच में दोषी पाए जाने के बाद शासन द्वारा बर्खास्त किए जाने पर सहायक आयुक्त सर्वेश दीक्षित लगातार सोशल मीडिया पर करता था सरकार और सदर विधायक पर आपत्तिजनक टिप्पणियां, जिस पर नगर कोतवाली सहित गिरवा थाने में बर्खास्त सहायक आयुक्त के खिलाफ हुए थे मुकदमे दर्ज, गिरफ्तार सहायक आयुक्त सर्वेश दीक्षित ने कहा उनकी गिरफ्तारी पूरी तरह से गलत, हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ ने उन्हें सारे मामलों में किया है बरी, सरकार और सदर विधायक के दबाव में की गई है गिरफ्तारी, मुझे न्यायपालिका और पुलिस प्रशासन पर है पूरा भरोसा सर्वेश दीक्षित.