दबंगई के बल पर आवंटित कराई गई राशन दुकान को निरस्त करने की मांग

 दबंगई के बल पर आवंटित कराई गई राशन दुकान को निरस्त करने की मांग



फतेहपुर।खागा तहसील के सलवन गांव में दबंगों के इशारे पर सरकारी राशन की फुटकर बिक्री की दुकान का आवंटन होने पर उप खागा से शिकायत कर दुकान निरस्त किए जाने की मांग की गई है बताते हैं कि सलवन गांव में राशन की दुकान का आवंटन होना था जहां गांव के प्रधान मैं अपनी दबंगई दिखाते हुए आर0ओ0 व ग्राम पंचायत अधिकारी के ऊपर दबाव बनाकर फर्जी तरीके से दुकान का आवंटन राजरानी पत्नी राजेश कुमार के नाम से कर दिया गया। हम सभी ग्रामवासियों को इसकी सूचना बाद में दी गयी, जिससे

परेशान व हताश होकर ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत सलवन में आवंटित होने वाली सरकारी राशन की दुकान के आवंटन के समय स्वयं उपस्थित होकर दुकान का आवंटन कराने की कृपा करे व मौजूदा समय में दबंगई व धोखाधड़ी से आवंटित की गयी राशन की दुकान राजारानी पत्नी राजेश कुमार के नाम को निरस्त करने का आदेश देने की कृपा करें।

टिप्पणियाँ