बबेरू विधानसभा के पूर्व विधायक विशंभर सिंह यादव के आवास में तथा ग्राम पंचायत भाटी में जनसंवाद कार्यक्रम

 बबेरू विधानसभा के पूर्व विधायक विशंभर सिंह यादव के आवास में तथा ग्राम पंचायत भाटी में जनसंवाद कार्यक्रम



संवाददाता बाँदा :- समाजवादी लोहिया वाहिनी के प्रदेश सचिव प्रभारी बांदा योगेश यादव योगी ने लोहिया वाहिनी के जिलाध्यक्ष अमोल यादव को अध्यक्षता में बबेरू विधानसभा में पूर्व विधायक विशंभर सिंह यादव के आवास में तथा ग्राम पंचायत भाटी में जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान नौजवानों व किसानों के बीच अपनी बात रखते हुए कहा कि भाजपा सरकार लगातार छात्रों नौजवानों किसानों को छलने का काम कर रही है 

     पूर्व विधायक विशंभर सिंह यादव ने कहा कि भाजपा सरकार ने लगातार छात्र नौजवान अपने गांव के किसानों की कमर तोड़ने का काम किया हैइस दौरान जिला महासचिव यूथ ब्रिगेड मुलायम यादव अरुण यादव महेंद्र यादव अजीत यादव जिला उपाध्यक्ष मोहित यादव वजीर अली हर्षवर्धन तोमर रामसागर विधानसभा अध्यक्ष लोहिया वाहिनी चंद्रकेश  भोला प्रेम बाबू अमित अखिलेश पाल नेहाल गुलाम मोहम्मद दिनेश यादव मनोज यादव कुंवर सिंह सहित समाजवादी पार्टी के तमाम कार्यकर्ता एवं  पदाधिकारी मौजूद रहे

टिप्पणियाँ
Popular posts
अजय सिंह मौर्य को सुशासन समिति बांदा,फतेहपुर,की मिली कमान
चित्र
हाथरस में 33 वर्षीय महिला नाबालिग प्रेमी के साथ बिना कपड़े के थी, उसकी 6 वर्षीय बेटी ने देख लिया, दोनो ने मिलकर मासूम की हत्या कर दिया
चित्र
नलकूप में सो रहे किसान की निर्मम हत्या,अनुमान है की लूट के इरादे से आए थे हमलावर
चित्र
ड्रोन कैमरों की उड़ने वाली अफवाहो के संबंध में लोगों को किया गया जागरूक
चित्र
शातिर चोर गिरफ्तार, चोरी के उपकरण बरामद
चित्र