फांसी लगा युवक ने दी जान

 फांसी लगा युवक ने दी जान


फतेहपुर, 04 अगस्त। खागा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम काही में संदिग्ध परिस्थितियों में 17 वर्षीय किशोर ने गांव के बाहर नलकूप में फांसी लगा अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। जानकारी के अनुसार काही गांव निवासी मिथलेश कुमार का पुत्र धीरेन्द्र कुमार ने मंगलवार की शाम गांव के बाहर नलकूप में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली इसकी जानकारी जब परिजनों को हुई तो घर में कोहराम मच गया। वहीं सूचना पाकर मौके में पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। पोस्टमार्टम हाउस में मृतक के चाचा राकेश कुमार ने बताया कि मृतक धीरेन्द्र दो साल से उसका मानसिक संतुलन ठीक नही था। लकवा मार जाने के कारण वह काफी तनाव में रहता था जिसके चलते उसने घटना को अंजाम दिया।

टिप्पणियाँ