प्रदेश से चलकर आ रहे लोहिया वाहिनी के प्रदेश सचिव योगेश योगी का समाजवादी पार्टी कार्यालय बांदा में किया गया जोरदार स्वागत
संवाददाता बाँदा :- आपको बता दें कि समाजवादी पार्टी जिला कार्यालय में प्रदेश से चलकर आ रहे लोहिया वाहिनी के प्रदेश सचिव माननीय योगेश योगी जी का जनपद बांदा के बॉर्डर से लेकर समाजवादी पार्टी कार्यालय तक विभिन्न जगहों पर फूल मालाओं से स्वागत किया गया उन्होंने कहा आज भाजपा सरकार में किसान मजदूर नौजवान छात्र छोटा व्यापारी प्राय प्राय कर रहा है जिस तरह की महंगाई की मार झेल रहा है कि अपने बच्चों को दो वक्त का भोजन भी देने में असमर्थ है बात करें शिक्षा की तो गांव में रह रहे किसान मजदूर का बेटा इस करोना की आड़ में बदहाल शिक्षा व्यवस्था के कारण शिक्षा से वंचित हो रहा है जिससे शिक्षा का बढ़ावा होने से भाजपा सरकार को अपनी सरकार बनाने में काफी सरलता होगी सभी बूथों में वोटर लिस्ट में नाम बढ़ाने पर भी जोर दिया गया साथ ही इस भाजपा कर सरकार की दमनकारी नीतियों के बारे में जन-जन को जागरूक करने के लिए कहा गया समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष विजय करण यादव जी ने सभी लोहिया वाहिनी के पदाधिकारियों को बूथ मजबूत करने को कहा इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे लोहिया वाहिनी के जिला अध्यक्ष श्री अमोल यादव जी एवं संचालन नंदकिशोर नंदू जी जिला प्रवक्ता सपा जी ने किया इस मौके पर उपस्थित रहे प्रदेश सचिव जी के साथ चल रहे हेमचंद्र सिंह जी ओम नारायण त्रिपाठी जी यू जनसभा के जिलाध्यक्ष आमिर खान जी अजय चौहान दादाजी जिला उपाध्यक्ष अशोक श्रीवास जी मोहम्मद हनीफ जी कमल पाल जी राजेंद्र यादव जी अजय श्रीवास जी इंद्रजीत यादव जी चंद्रकेश यादव जी राम सागर यादव मोहित यदुवंशी वजीर अली रवि दिवाकर लवकुश शर्मा संतोष कुशवाहा विश्वजीत कुरावली मृत्युंजय यादव चंद्रवीर राहुल शर्मा शाद अहमद कुलदीप सिंह मसीहुद्दीन सिद्धकी मुलायम सिंह दुष्यंत त्रिपाठी राकेश वर्मा आकाश कान्हा अरुण यादव अजय चौहान दादा प्रियांशु गुप्ता मनीष यादव मनोज यादव आदि लोग उपस्थित रहे