जनपद फतेहपुर के विद्युत विभाग खेला जा रहा है करोड़ों का खेल

 जनपद फतेहपुर के विद्युत विभाग खेला जा रहा है करोड़ों का खेल



फतेहपुर। मामला विद्युत वितरण खंड प्रथम फतेहपुर का है जहां के अधिशासी अभियंता रामसनेही द्वारा करोड़ों का विभाग को नुकसान पहुंचाया जा रहा है व काली कमाई के जरिए भरे जा रहे हैं बैंक के अकाउंट अधिशासी अभियंता द्वारा मात्र छोटी  रकम में ही लाखों के बिल साफ कर दिए जा रहे हैं ।जिसमें प्रतिशत के आधार पर दलालों द्वारा बिलों को उड़ाया जा रहा है जिसमें रामसनेही अधिशासी अभियंता द्वारा लाखों के बिलों को मात्र 30000 हजार से 40,000 हजार की रकम लेकर लाखों के बिल  उड़ाए जा रहे हैं। जिसमें अधिशासी अभियंता प्रथम द्वारा यह खेल बड़ी जोर शोर के साथ खेला जा रहा है यदि इसकी जांच की जाए तो यह कीमत अरबों में भी पहुंच सकती है जिसमें नीचे विभिन्न अकाउंट खाता संख्या दी गई है जिनमें लाखों के बिल भुगतान होने को बचे थे लेकिन अधिशासी अभियंता द्वारा उनको साफ कर दिया गया है।

अधिशासी अभियंता द्वारा इस दिस अहमद पुत्र माजिद अहमद निवासी अंदौली राधानगर फतेहपुर  जोकि आईपी विद्युत चोरी में 1000000 का जुर्माना भेजने के बाद अधिशासी अभियंता द्वारा लाखों की रकम लेकर मामले को मात्र ₹49000 जमा कराकर रफा-दफा कर दिया गया।

संयोजन संख्या - 7093/680930

संयोजन संख्या - 7020/003087

संयोजन संख्या - 7020/002064

खाता संख्या -

751724588038

751724586462

751724562896

751724844364

751724589656

751724120929

751724121412

LMV -2

6538725000

1558466000

8163825000

संयोजन संख्या -  0420/028643

टिप्पणियाँ