सड़क पर गिरा बटुआ पुलिस को सौंप कर पेस की इमानदारी की मिसाल
जहानाबाद (फतेहपुर)।जहानाबाद कस्बे में बस स्टॉप के पास किसी महिला का पर्स मोहम्मद अमन पुत्र मोहम्मद आसिम पूर्व सभासद वार्ड नंबर 3 जहानाबाद फतेहपुर को गिरा पड़ा मिला जिसे बिना खोलें ईमानदारी की मिसाल पेश करते हुए मोहम्मद अमन ने जहानाबाद थाने में प्रभारी निरीक्षक के सुपुर्द कर दिया जब कई लोगों के सामने पर्स को देखा गया तो उसमें लाल धागे में पीली धातु का लॉकेट दो आधार कार्ड और ₹30 नगद रखे हुए थे साथ में भीतरगांव चौकी प्रभारी के लिए एक प्रार्थना पत्र भी बैग में रखा हुआ मिला जिसके आधार पर प्रभारी निरीक्षक राकेश पांडे ने महिला अनुराधा निवासी लाखन खेड़ा घाटमपुर जिला कानपुर से संपर्क कर बताया कि तुम्हारा पर्स बस स्टॉप जहानाबाद के आसपास गिर गया था जो कि मेरे पास है अपनी कोई आईडी लेकर आएं और अपना पर्स ले जाएं कुल मिलाकर मोहम्मद अमन ने इमानदारी की मिसाल पेश की है!