थाना पुलिस की सक्रियता के चलते पकड़ा गया दो बमों के साथ अभियुक्त
जहानाबाद (फतेहपुर)। ईमानदार व कड़क पुलिस मुखिया होने के कारण इस समय जिले के लगभग हर थानों में पैदल मार्च काफी तेज हो गई है और कहीं भी क्राइम होने का अंदेशा मिलता है तो पुलिस अफसर तुरंत मौके पर पहुंचकर उसका निराकरण करते हैं ऐसा ही आज ताजा मामला सुबह में देखने को मिला ।इस समय थाना पुलिस की सक्रियता के चलते थाना क्षेत्र व कस्बे में भ्रमण ,गस्त व पैदल मार्च रोज हो रही है इसी के चलते आज कस्बा इंचार्ज रितेश कुमार राय अपने हम राहियों के साथ गश्त पर थे तभी मुखबिर ने सूचना दिया कि साढ़ रोड सीके पब्लिक स्कूल के पास एक आदमी संदिग्ध अवस्था में खड़ा है और जो घटना का अंजाम देने की फिराक में है तभी कस्बा इंचार्ज ने मुखबिर की सूचना पाकर तुरंत मौके पर पहुंचे उधर पुलिस को देखते ही शातिर व्यक्त भागने लगा तभी कस्बा इंचार्ज अपने हम राहियों के साथ दौड़ कर उस शातिर व्यक्ति को पकड़ लिया जो तलाशी लेने पर उसके पास दो बम मिला तब कस्बा इंचार्ज ने थाने लाकर उससे कड़ाई के साथ पूछताछ किया इसके बाद थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश पांडे ने बताया कि उक्त शातिर आदमी नफीसुल उर्फ बबलू पुत्र मुनीर निवासी ग्राम निबिया खेड़ा थाना सजेती कानपुर नगर किसी अपराध के वास्ते साढ़ रोड सी. के. पब्लिक स्कूल के पास में खड़ा हुआ था जिसके पास दो बम मिले हैं तभी मुखबिर की सूचना पर उसको गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार कर धारा 4 /5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत उसको जेल भेजा गया।