युवक ने घर से जेवर गायब कर देने का थाना पुलिस पर लगाया आरोप
जहानाबाद/फतेहपुर... थाना क्षेत्र के एक ग्राम के युवक ने थाना पुलिस के ऊपर आरोप लगाया कि हमारे घर में घुसकर थाना पुलिस ने जेवरों को गायब कर दिया प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के ग्राम द्वारकापुर जट्ट के निवासी ललित पुत्र स्वर्गीय शिवप्रसाद उमराव ने थाना पुलिस पर आरोप लगाया कि ग्राम प्रधान वीरेंद्र वर्मा की शह पर कल दिनांक 26 अगस्त 2021 के शाम 7:30 बजे के लगभग हमारे घर में देशी शराब बेचने का आरोप लगाते हुए थाना पुलिस के दरोगा सिपाही महिला सिपाही घर में घुस गए और घर वालों को बाहर निकाल दिया तथा पुलिस घर के अंदर घुस कर सामानों को तितर-बितर कर दिया एवं हर जगह तलाशी लिया तलाशी लेने के बाद हाथ कुछ ना लगने पर थाना पुलिस चली गई और ललित ने बताया कि आज सुबह पत्नी ने अलमारी खोलकर देखा कि उसमें से एक पर्स गायब है जिसमें सोने के जेवरात रखे हुए थे और बताया कि जेवर में सोने के कान के बाला गले का हार नाक का कील सोने का मंगलसूत्र सोने की अंगूठी यह पांच नग अलमारी से गायब है इसके बाद ललित ने हमारे संवाददाता को बताया कि अगर हमें न्याय नहीं मिला तो हम बच्चों सहित जिले के पुलिस अधीक्षक के पास जाकर उनसे अपनी बात बताएंगे और न्याय मांगेंगे इस प्रकार देखा जाए तो अगर रक्षक ही बेवजह किसी के कहने पर किसी के घर छापा मारती है तो यह गलत है अगर उपरोक्त आदमी देसी शराब की बिक्री करता है तो पुलिस को पहले परमिशन लेकर उसके घर में जाकर कानूनी कार्रवाही करना चाहिए ।