प्रदेश की कानून व्यवस्था,डीजल व पेट्रोल के दामों मेंवृद्धि,
बेतहासा मंहगाई को लेकर सपा की प्रस्तावित साइकिल यात्रा निकाली गई
सपा कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर की नारेबाजी
हुसैनगंज (फतेहपुर)।उत्तर प्रदेश में बिगड़ी हुई कानून व्यवस्था,डीजल पेट्रोल के दामों में बेतहाशा वृद्धि,चरम पर मंहगाई आदि मुद्दों को लेकर उत्तर प्रदेश समाजवादी पार्टी के अहवाहन पर आज भिटौरा ब्लॉक के कई गावों में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आज साइकिल यात्रा निकाली। मकनपुर गांव में समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक सभा के जिलाध्यक्ष मंजर यार, महासचिव हाजी सिराज अहमद के नेतृत्व में साइकिल यात्रा निकाली गई जो मकनपुर से होकर
चौहट्टा,फरीदपुर,दौलतपुर व हैदराबाद होते हुए मकनपुर गांव में समाप्त हुई, इस साइकिल यात्रा में समीर कुरेशी हेमू ,सोहेल खान, अनीस अहमद सहित सैकड़ों कार्यकर्ता साइकिल यात्रा में शामिल हुए। दूसरी साइकिल यात्रा 7 मील से निकाली गई जो सातमील से चलकर बहबलपुर,हुसैनगंज,दुर्गा चौराहा,बाबूगंज,पहनी होते हुए सातमील में समाप्त हुई।इस साइकिल यात्रा में चल रहे कार्यकर्ताओं ने प्रदेश में बिगड़ी हुई कानून व्यवस्था,
भ्रष्टाचार,महंगाई,बेरोजगारी को लेकर नारेबाजी की और प्रदेश सरकार को कोसा।आज सातामील से निकाली गई साइकिल यात्रा में धर्मेंद यादव,केदार नाथ यादव,शमीम अहमद,तेज सिंह यादव,बबलू यादव,उपेंद्र गुड्डू,अल्ताफ अहमद उर्फ प्रधान,मोहम्मद जाहिर,मोहम्मद अजहर सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए।