तमंचा कारतूस के साथ गिरफ्तार
फतेहपुर, 19 अगस्त। असोथर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत गुरूवार की सुबह गस्त के दौरान पुलिस किसी वारदात को अंजाम देने के इरादे से खड़े युवक को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा है। जानकारी के अनुसार असोथर थाने में तैनात उप निरीक्षक प्रभुनाथ यादव अपने हमराही सिपाही के साथ क्षेत्र में गस्त कर रहे थे तभी मुखबिर की सूचना पर किसी वारदात को अंजाम देने के इरादे से खडे़ मन्ना पासी पुत्र छोटा पासी निवासी करीमपुर मजरे छीतमपुर को गिरफ्तार करते हुये उसके कब्जे से एक 315 बोर का तमंचा व एक कारतूस बरामद किया है।