कोरोना ने फिर बढ़ाई अमेरिका की चिंता, रोजाना औसतन पाए जा रहे एक लाख से अधिक नए मामले

 कोरोना ने फिर बढ़ाई अमेरिका की चिंता, रोजाना औसतन पाए जा रहे एक लाख से अधिक नए मामले



न्यूज़।अमेरिका में कोरोना वायरस ने एक बार फिर से चिंता बढ़ा दी है। यहां कोरोना के दैनिक मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। यहां सिर्फ एक महीने में दैनिक मामलों में पांच गुना ब़़ढोतरी दर्ज की गई है। बीते एक हफ्ते से यहां रोजाना औसतन एक लाख केस मिल रहे हैं। सर्दिय़ों के बाद पहली बार अमेरिका में कोरोना संक्रमण इस  स्तर पर पहुंचा है। बुधवार को अमेरिका में कोरोना के दैनिक मामलों की संख्या एक लाख के पार पहुंच गई। अमेरिका में नए मामलों में ये उछाल डेल्टा वैरिएंट के कारण बताया जा रहा है। अमेरिका में इस समय जितने नए मामले मिल रहे हैं, उनसे से करीब आधे सात प्रांतों फ्लोरिडा, टेक्सास, मिसौरी, अर्कासस, लुसियाना, अलबामा और मिसिसिपी में पाए जा रहे हैं। इन प्रांतों में टीकाकरण की धीमी रफ्तार बताई जा रही है।अमेरिका ने पहली बार नवंबर 2020 में 100,000 औसत संख्या को पार किया और जनवरी की शुरुआत में लगभग 250,000 पर पहुंच गया। जून तक इसमें कमी आने लगी थी।

टिप्पणियाँ