कृषि संबंधित तीनों विधेयक में संशोधन की जरूरत---- अमर सिंह पटेल

 कृषि संबंधित तीनों विधेयक में संशोधन की जरूरत---- अमर सिंह पटेल

----- 20 सूत्री मांगों को लेकर की गई पंचायत

बिंदकी फतेहपुर।


केंद्र सरकार द्वारा जो प्रेषित संबंधित तीन विधेयक पारित हुए सरकार इस मामले में बुद्धिजीवी तथा किसानों से वार्ता करके तीनों विधेयक को ठीक करने का काम करें ताकि किसानों का कोई नुकसान ना हो और किसानों को महसूस हो कि सरकार का रवैया हमारे प्रति न्याय पूर्ण है यह बात किसान मजदूर मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमर सिंह पटेल ने मंगलवार को तहसील परिसर में आयोजित किसान मजदूर मोर्चा की पंचायत में कहा

       मंगलवार को नगर के तहसील परिसर में किसान मजदूर मोर्चा द्वारा पंचायत का आयोजन किया गया जिस में मौजूद मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष अमर सिंह पटेल ने आगे कहा कि किसान मजदूर आयोग का गठन हो उस को संवैधानिक दर्जा प्राप्त हो प्रत्येक किसान मजदूर का ₹1000000 का स्वास्थ्य बीमा सरकार द्वारा किया जाए उन्होंने मांग की कि प्रत्येक किसान मजदूर की 60 वर्ष की उम्र होने पर ₹5000 प्रति माह मासिक पेंशन दिया जाए उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्षों से दिन की बाईपास अधूरा पड़ा है जिसके चलते दुर्घटनाएं होती रहती है नगर के अंदर जाम लगता रहता है कई बार इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया गया लेकिन अभी तक अधूरा बाईपास नहीं बना इस मामले को शासन प्रशासन गंभीरता से ले और जल्द बाईपास बनवाने का काम करें इसके अलावा बिंदकी तहसील के सभी गांव वाचक में कम से कम 18 घंटे बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जाए जिन गरीबों को अभी तक आवाज और शौचालय की व्यवस्था नहीं मुहैया कराई गई उन्हें आवाज और शौचालय मुहैया कराए जाएं। इस मौके पर किसान मजदूर मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमर सिंह पटेल के अलावा किसान मजदूर मोर्चा के नेता नीरज पटेल अवधेश वर्मा सतीश कुमार कल्लू गौतम श्रीपाल महावीर गौतम विमलेश सोनकर संतोष पटेल सहित तमाम किसान मजदूर मोर्चा के नेता पदाधिकारी व कार्यकर्ता तथा सदस्य मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ
Popular posts
*ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की मासिक बैठक में दिवंगत पत्रकार साथियों को अर्पित की गई श्रद्धांजलि*
चित्र
पति के पुण्यतिथि पर सपा नेत्री किया नेत्रदान
चित्र
हुसैनगंज कस्बे के मुख्य चौराहे से लेकर ऊसरपुरवा तक बन रही नाली निर्माण में ठेकेदारी कर रहा मनमानी
चित्र
पुलवामा के बाद सबसे बड़ा हमला... 26 की हत्या, विरोध में जम्मू बंद, आज दिल्ली में सीसीएस की बैठक
चित्र
हम सुधरेंगे युग सुधरेगा से गूंजा मंडल कारागार
चित्र