प्रधानमंत्री रोजगार योजना के तहत लोन लेकर सुधा सिंह ने बढ़ाया अपना रोजगार
फतेहपुर।मलवा विकासखंड के खानपुर गांव की रहने वाली सुधा सिंह की इच्छा थी कि वह अपने से कोई काम शुरू करे। उनके अन्दर काबिलियत थी, लेकिन सपनों को पंख देने के लिए जरूरत थी तो आर्थिक मदद की। काफी सोच- विचार करने के बाद उन्होंने अपना कारोबार खोलने के लिए प्रधानमंत्री रोजगार योजना के तहत लोन के लिए आवेदन किया। सरकारी काम में कुछ समय लगा लेकिन उन्हें रु0 20.00 लाख का लोन मिल गया। लोन मिलते ही सुधा सिंह ने अपनी इन्टर लाकिक का काम शुरू किया। उनकी मेहनत रंग लाई और इंटर लाकिक का कार्य चला। उनके काम को लोगों ने खूब सराहा। खादी ग्रामोद्योग जैसी संस्था के लिए काम करने का भी उन्हें अवसर मिला और कोरोना की पहली और दूसरी लहर में काम धीमी गति से चलता रहा। लेकिन सुधा सिंह ने हिम्मत नहीं हारी वो लगातार प्रयास करते रहें और एक बार फिर अपने पांव जमा रही हैं सुधा सिंह का कहना है की काम करने के लिए हिम्मत और दिमाग दोनों चाहिए। यह सही बात है कि वर्तमान में थोड़ी मुश्किल आई हैं, लेकिन दिन अच्छे नहीं रहे तो बुरे भी गुजर जाएंगे। हम लगातार प्रयास कर रहे हैं और जल्द ही इससे बेहतरीन परिणाम निकलेंगे और लोग भी ऑर्डर देने के लिए संपर्क कर रहे हैं। उन्होंने मा0 प्रधानमंत्री जी को धन्यवाद दिया की ऐसी योजना संचालित करके हम जैसे गरीबो को रोजगार दिया जिससे हमारा परिवार और कार्य मे लगे लोगो का परिवार का अच्छी प्रकार से भरण पोषण हो रहा है ।