विद्यालय में मेहंदी व राखी प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

 विद्यालय में मेहंदी व राखी प्रतियोगिता का किया गया आयोजन 



प्रधानाचार्य व प्रबंधक व समस्त स्टाफ एवं छात्र छात्राएं रहे मौजूद 


फतेहपुर। आबू नगर स्थित विद्या त्रिपाठी इंटर कॉलेज में आयोजित किया गया राखी व मेहंदी प्रतियोगिता इस मौके पर विद्यालय की प्रबंध का सुषमा तिवारी प्रधानाचार्य राजकुमारी सोनी व प्रशिक्षण संदीप मोहन वर्मा एवं स्टाफ सपना सोनी गीता यादव शारदा मौर्य चेतना मिश्रा शिव शंकर वर ललित दीक्षित आदि रहे मौजूद प्रतियोगिता का परिणाम प्रधानाचार्य ने जब घोषित किया तो बच्चों के अंदर उत्सुकता देखने लायक थी जैसे ही प्रधानाचार्य ने परिणाम की घोषणा की उन्होंने सर्वप्रथम कक्षा 12 की साइना को प्रथम मेहरून द्वितीय सौम्या को तृतीय स्थान प्रदान किया वही कक्षा 11 की रंजना यादव को प्रथम नैंसी गौतम द्वितीय प्रियंका को तृतीय स्थान प्रदान किया वहीं कक्षा 10 की रूपाली को प्रथम साक्षी को द्वितीय रोशनी को तृतीय स्थान प्रदान किया इसी क्रम में कक्षा 9 की निकिता गौतम को प्रथम सानिया को द्वितीय अंजुम नाज को तृतीय स्थान प्रदान किया परिणाम की घोषणा होते ही बच्चों ने जोरदार तालियों से परिणाम का स्वागत किया तथा प्रधानाचार्य ने बच्चों को उपहार प्रदान किया तथा उन्होंने रक्षा बंधन की सभी बच्चों को शुभकामनाएं भी प्रदान की।

टिप्पणियाँ