वृद्ध ने खाया जहर, मौत
फतेहपुर। सदर कोतवाली क्षेत्र के सुभाषनगर में 60 वर्षीय वृद्ध ने मानसिक तनाव के चलते जहरीला पदार्थ खाकर जीवनलीला समाप्त कर ली। जानकारी के अनुसार सुभाषनगर निवासी स्व0 रामराज का पुत्र मानिकलाल पिछले काफी दिनों से बीमारी के कारण मानसिक तनाव में था। बीती रात उसने घर के अंदर जहरीला पदार्थ खा लिया और कुछ समय बाद उसकी मौके पर ही मौत हो गई। उधर सूचना पाकर घटनास्थल पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया।