विधायक ने प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के लाभार्थियों को दी चाबी

 विधायक ने प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के लाभार्थियों को दी चाबी



पीएम स्वनिधि योजना के लाभार्थियों को भी दिए गए प्रमाण पत्र


बिंदकी फतेहपुर।क्षेत्रीय विधायक में प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के लाभार्थियों को चाबी के अलावा प्रमाण पत्र दिए इसके अलावा पीएम स्वनिधि योजना के लाभार्थियों को भी प्रमाण पत्र दिए। इस मौके पर विधायक ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार द्वारा जनता के हितों के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।

सोमवार को नगर के मुगल रोड स्थित नगर पालिका परिषद भवन में बिंदकी क्षेत्र के विधायक करण सिंह पटेल ने आयोजित एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के एक दर्जन लाभार्थियों को चाबी तथा प्रमाण पत्र दिए इसके अलावा उन्होंने पीएम स्वनिधि योजना के अंतर्गत 1 दर्जन से अधिक लाभार्थियों को प्रमाण पत्र दिए इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद बिंदकी क्षेत्र के विधायक करन सिंह पटेल ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार द्वारा जनता के हित के लिए तमाम योजनाएं चल रही है जिसके तहत जनता को लाभ दिया जा रहा है इसी योजना के तहत प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी तथा पीएम स्वा निधि योजना चलाई जा रही है प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अंतर्गत उन लोगों को पक्का आवास दिए जा रहे हैं जिनके पास कोई आवाज नहीं थे लोग कच्चे घरों में और पॉलिथीन या छप्पर डालकर रह रहे थे इसके अलावा पीएम स्वा निधि योजना के अंतर्गत पात्र लोगों को ₹10000 का ऋण दिया जाता है जिसके चलते लोग छोटे रोजगार कर सके अपना और अपने परिवार का जीव को प्रदान कर सके इस मौके पर नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी निरुपमा प्रताप ने कहा कि नगर के अंदर अभी अन्य लाभार्थियों को भी प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी तथा पीएम स्वनिधि योजना का लाभ दिया जाएगा सरकार द्वारा हाउसिंग फॉर ऑल की लक्ष्य के तहत प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी चलाई जा रही है इस मौके पर नगर पालिका परिषद के प्रधान लिपिक मनोज कुमार शुक्ला राजस्व निरीक्षक रविंद्र सोनकर अवर अभियंता प्रवीण कुमार भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की नगर अध्यक्ष तथा सभासद शशी पटेल के अलावा रामकरण यादव कमलेश कुमार टोना दुबे रामू सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ