घर से निकले युवक का शव तालाब से बरामद
फतेहपुर। गाजीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मवइया में सोमवार की दोपहर घर से निकले 18 वर्षीय युवक का शव मंगलवार की सुबह गांव के समीप स्थित तालाब से बरामद हुआ।
जानकारी के अनुसार मवईया गांव निवासी कमलेश का पुत्र राजन कल दोपहर लगभग ढाई बजे खाना खाकर घर से निकल गया था लेकिन वापस नही लौटा, देर शाम बीत जाने पर परिजनों ने उसकी खोज बीन शुरू कर दी लेकिन उसका कोई सुराग नही लगा। आज सुबह गांव के समीप स्थित तालाब में उसका शव उतराता देख गांव वालों ने इसकी सूचना परिजनों को दी जिसपर रोते बिलखते परिजन मौके पर पहुंचे वहीं सूचना पाकर घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर विच्छेदन गृह भेज दिया। वहीं तालाब से राजन का शव मिलने पर गांव में तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है। वहीं पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट क बाद ही सच्चाई का पता लग पायेगा।