पेड़ से गिरकर युवती घायल
फतेहपुर, 04 अगस्त। हुसैनगंज थाना क्षेत्र के ग्राम बेला में बुधवार की सुबह पेड़ से गिरकर 18 वर्षीय युवती गंभीर रूप से घायल हो गयी जिसे उपचार के लिये जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जहां उसकी हालत नाजुक बनी है। जानकारी के अनुसार बेला गांव निवासी संतोष की पुत्री सपना देवी आज अपने कुछ सहेलियों के साथ गांव में ही जामुन के पेड़ में चढकर लकडी तोड़ रही थी तभी अचानक पैर फिसल जाने नीचे गिर पड़ी और बुरी तरह घायल हो गयी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची सरकारी एम्बुलेंसे घायल युवती को उपचार के लिये सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुयी है।