पुलिस व आबकारी टीम ने देसी शराब बरामद कर एक के खिलाफ किया मुकदमा पंजीकृत

 पुलिस व आबकारी टीम ने देसी शराब बरामद कर एक के खिलाफ किया मुकदमा पंजीकृत



गिरिराज शुक्ला


बिंदकी फतेहपुर।पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अवैध शराब के निर्माण व बिक्री पर रोक लगाए जाने के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बकेवर थाना पुलिस व आबकारी टीम के संयुक्त छापे में बकेवर थाना क्षेत्र के ग्राम कंजरनडेरा बेंता से 35 लीटर शराब, 4 कुंतल लहन, 500 ग्राम फिटकरी वबनाने के उपकरण बरामद किए गए तथा एक अभियुक्त के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया। बरामद लाइन को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया।

थाना बकेवर के वरिष्ठ उपनिरीक्षक कैलाश नाथ ने बताया कि आपकारी विभाग की संयुक्त हो छापेमारी में थाना क्षेत्र के कंजरनडेरा मजरे बेंता से 35 लीटर अवैध कच्ची शराब 4 कुंटल 500 ग्राम फिटकरी व शराब बनाने के उपकरण बरामद किए गए तथा छोटेलाल पुत्र छेदुवा 50 वर्ष निवासी बेंता कंजरनडेरा के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया।

 छापामारी करने वाली टीम में वरिष्ठ उपनिरीक्षक कैलाशनाथ, आबकारी निरीक्षक राजीव कुमार माथुर, उप निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार चौकी इंचार्ज मुसाफा, हेड कांस्टेबल देवी शंकर मिश्रा, कांस्टेबल पुष्कर सिंह, महिला कांस्टेबल राम कुमारी आदि शामिल रहे।

टिप्पणियाँ