जन साहस संस्था के तीन दिवसीय सामाजिक वकील क्षमतावर्धन कार्यशाला का आयोजन
संवाददाता बाँदा। जनपद में विभित्र अपराधो की रोकथाम के लिये बने कानून की जानकारी समाज के लोगो तक पहुचाने में सामाजिक वकील की भूमिका महत्वपूर्ण – राज्य समन्वय विजय सिंह बाँदा ( एस एस रेजीडेन्सी बाँदा उत्तर प्रदेश ) जन साहस संस्था के द्वारा तीन दिवसीय सामाजिक वकील क्षमातावर्धन कार्यशाला का आयोजन किया गया दिनाक 25 से 27 आगस्त तक आयोजित इस कार्यशाला में बाँदा के अलग अलग ब्लॉक से 35 से अधिक युवा -युवतियो की भागीदारी रही! जन साहस संस्था से राज्य समन्वय विजय सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कार्यशाला का मुख्य उदेश्य समाज में वयाप्त कुरुतीयो एवं अपराधो के रोकथाम के लिये ऐसे युवायो को जागरुक एवं प्रशिक्षित करके आगे लाना जो धरातक स्थल पर लोगो को संवेदनशील एवं जागरुक करे एवं यदि कोई पीड़ित व्यक्ति है तो उनकी मदद करे ! कार्यशाला में इसी संदभर्य में सामाजिक वकील की मुख्य भूमिका है की वे गाव में जाकर बाल मजदूरी घरेलु हिंसा बाल अपराध मानव तस्करी महिला एव बाल हिंसा किशोर न्याय अधिनियम पोक्सो एक्ट भारत का सविधान एस सी , एस टी एक्ट ने कानून सुचना का अधिकार जिससे की जानकारी समाज के अपराध से पीड़ित लोगो तक पहुचाये जिससे की उन लोगो को न्याय मिलने में आसानी हो एवं अपराधो पर रोक लगे ! जन साहस संस्था से जिला समन्वयक सुशील बक्शी एस सी ,एस सी एक्ट के बारे में पोक्सो एक्ट के बारे मे जनकारी दिया ! ऐसे में सामाजिक वकीलों की भूमिका है वह बच्चो को अपराध को रोका जा सके ! जन साहस संस्था से जिला समन्वयक सुशील बक्शी ने महिला हिंशा रोक थाम को लेकर काम कर रही है जिससे जन साहस महिला हेल्प लाइन नंबर 180030002852 के बारे में जानकारी दिया जिससे तीन दिन के कार्यशाला में विधिक प्राधिकरण से डॉक्टर जनाधार सर आये और वन स्टॉप सेण्टर अनीता जी और वैशाली भागीदारी किया और जन साहस टीम राज्य समन्वयक विजय सिंह जिला समन्वयक सुशील बक्शी
काउंसलर गुडिया देवी धीरेन्द्र मौजूद रहे।