श्री मोटेश्वर महादेव मंदिर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर भजन संध्या कार्यक्रम आयोजित

 श्री मोटेश्वर महादेव मंदिर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर भजन संध्या कार्यक्रम आयोजित



फतेहपुर।श्री मोटेश्वर महादेव मंदिर परिसर में स्थित श्रीरामकृष्ण साई मन्दिर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर भजन संध्या कार्यक्रम आयोजित किया गया देर रात तक नंद के घर आनंद भयो जै कन्हैया लाल की,श्याम चूड़ी बेचने आया,यशोमती मैया से बोले नन्दलाला जैसे भजनों पर सभी भक्त झूमते हुए सराबोर रहे व विधिवत पूजा अर्चना के साथ रात्रि के 12 बजते ही भगवान श्रीकृष्ण का जन्मदिन मनाया गया।।कार्यक्रम संयोजक यूथ आइकॉन डॉ अनुराग श्रीवास्तव द्वारा सभी भक्तों को खाद्य प्रसाद के साथ एक नई परंपरा की शुरुआत की गई जिसमें प्रसाद के प्रतीक रूप में एक पौधा व जल संरक्षण हेतु निवेदन पत्रक इस संकल्प के साथ दिया गया कि वृक्ष को लगाकर उसका संरक्षण भी करेंगे व जल की व्यर्थ बर्बादी को भी रोकेंगे।साथ ही सभी भक्तों को श्री कृष्ण चन्द्र श्रीवास्तव द्वारा भगवद्गीता भेंट की गई।डॉ अनुराग व उनकी माँ श्रीमती पद्मिनी श्रीवास्तव द्वारा भजन मंडली के सभी सदस्यों को माल्यार्पण कर अंगवस्त्र भेंट किया गया।सभी भक्त जय श्री कृष्ण, राधे कृष्ण अनवरत जप रहे ।इस अवसर पर बिहारी जी मोटेश्वर महादेव विकास समिति के अध्यक्ष आचार्य विमलकान्त त्रिपाठी,डॉ श्याम बिहारी,बिपिन बिहारी शरण,श्रीमती पद्मिनी श्रीवास्तव,लक्ष्मण बाबा,अभिनव श्रीवास्तव,वर्षा श्रीवास्तव,विभाग प्रचारक सर्वेश नगर प्रचारक अरुण ,समाजसेवी अशोक तपस्वी,नारी स्मिता फाउंडेशन की स्मिता सिंह,कायस्थ मंच ट्रस्ट के प्रांतीय अध्यक्ष विनोद कुमार श्रीवास्तव,धनंजय द्विवेदी,प्रसून तिवारी,विवेक मिश्र,श्रेय शुक्ल,साकेत मोदनवाल,आचार्य रामनारायण, भोजन जन सेवा समिति से कुमार शेखर,आशीष मिश्र,कायस्थ मंच ट्रस्ट के जिलाध्यक्ष कौशल श्रीवास्तव,अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के युवाध्यक्ष प्रभात श्रीवास्तव,सुरेश श्रीवास्तव,शरद श्रीवास्तव,शैलेंद्र शरण सिम्पल, राधेश्याम हयारण,हरिशंकर पांडेय,अमित गुप्त,बालगोविंदकश्यप,

अभिषेक सैनी,प्रांजुल केसरवानी,अनुराग मिश्र,संजय तिवारी,दिव्यांशु तिवारी,अस्मित सैनी,राजू सैनी,जीतू जोशी,बबलू सिंह,बीनू,ऐश्वर्या,अनुष्का,अर्णव, आद्या,सुनील जोशी सहित तमाम भक्तगण उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ