ट्रक-टैक्टर की भिड़न्त में खलासी घायल
फतेहपुर। हथगांव थाना क्षेत्र के ग्राम चक अली ताहिर गांव निवासी मुन्नी लाल का 19 वर्षीय पुत्र बबलू जो ट्रक में खलासी था। बताते है कि वह अपने चालक दीपू निवासी भगवान का पुरवा के साथ फैजाबाद से खाली ट्रक लेकर फतेहपुर माल लादने आ रहा था ट्रक जैसे ही रायबरेली जनपद के बछरावा के समीप पहुंचा तभी टैक्ट्रर से भिड़न्त हो गयी जिससे बबलू गंभीर रूप से घायल हो गया। उधर परिजन घायल बबलू को लेकर फतेहपुर जनपद के जिला चिकित्सालय लाये जहाॅ इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को विच्छेदन हेतु भेज दिया है। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है।