मां देवी के दरबार में मातृशक्ति ने किया पौधरोपण
धरा को हरा भरा बनाने की की गई अपील
बिंदकी फतेहपुर।
धरा को हरा भरा बनाने तथा ऑक्सीजन की कमी को पूरा करने के लिए उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल कंछल गुट महिला इकाई द्वारा मां देवी के दरबार में पौधरोपण किया गया तथा मौजूद अन्य लोगों से भी अधिक से अधिक पौधे लगाए जाने की अपील की गई
बुधवार को नगर के मोहल्ला पुरानी बिंदकी मां ज्वाला देवी मंदिर के परिसर में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल कंछल गुट महिला इकाई की नगर अध्यक्ष स्वाति ओमर के नेतृत्व पर पौधरोपण किया गया विभिन्न प्रकार के कई दर्जन पौधे लगाए गए इस मौके पर नगर अध्यक्ष स्वाति ओमर ने कहा कि पर्यावरण को हरा-भरा बनाए रखने के लिए पौधरोपण जरूरी है खासकर जिस प्रकार कोरोनावायरस के समय ऑक्सीजन की भारी कमी हुई तमाम लोग ऑक्सीजन की कमी के कारण मौत का शिकार हो गए इस बात से हम लोगों को सीख लेना चाहिए अधिक से अधिक पौधे लगाना चाहिए ताकि इन्हीं पौधों से ऑक्सीजन मिल सके और हमारे जीवन की रक्षा हो सके इस मौके पर सतीश सोनी सुनीता श्रीवास्तव माया ओमर नीरज ओमर मीनाक्षी गुप्ता सीमा गुप्ता सीमा देवी रामा ओमर प्रीति गुप्ता सारिका गुप्ता ज्योति ओमर प्रीति गुप्ता अनीता नीलम गुप्ता अनुराधा मीनू ओमर आज ने मिलकर सैकड़ों पौधे लगाए इस मौके पर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल कंछल गट नगर इकाई के नगर अध्यक्ष लक्ष्मीचंद्र उर्फ मोना ओमर डॉक्टर ओम प्रकाश गुप्ता ताज सिद्दीकी इम्तियाज तथा बल्लू आदि लोग मौजूद रहे