उधारी का पैसा मांगने पर युवक को दबंगों ने दो मंजिली इमारत से फेंका, मौत
फतेहपुर। पंजाब प्रान्त के लोधियाना उधारी का पैसा लेने गये 30 वर्षीय युवक को सगे भाइयों ने दो मंजिला मकान से नीचे फेक दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल का भाई व भांजा चार पहिया वाहन से घायल को फतेहपुर ला रहे थे तभी रास्ते में उसकी मौत हो गयी।
जानकारी के अनुसार धाता थाना क्षेत्र सरवनपुर नेदौरा गांव निवासी मघन पासवान का पुत्र मंगल पासवान जिसने डेढ़ वर्ष पूर्व बेनीपुर गांव निवासी पप्पी व उसका भाई ननकी पुत्रगण मुन्ना को ढाई लाख रूपये उधार दिये थे। बताते है कि रूपये लेने के बाद दोनों भाई लोधियाना चले गये और वहीं प्राइवेट नौकरी करने लगे। कई बार मंगल ने फोन द्वारा पैसे की मांग की लेकिन दोनों भाई आला टाली करते रहे जिससे एक माह पूर्व मंगल भी लोधियाना चला गया। दो दिन पूर्व मंगल ने दोनों भाईयों से उधारी का पैसा मांगा तो पहले उसे मारा पीटा बाद में दोनों भाईयों दो मंजिला मकान से उसे नीचे फेंक दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल के ही दौरान उसने अपने भाई अनिल भांजा आदित्य जो घटना वारदात से बीस किलोमीटर दूर रहते थे। फोनकर के उन्हे बुलाया और चार पहिया वाहन से घायल को लेकर फतेहपुर आ रहे थे तभी आज सुबह उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया वहीं परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी जिसपर मौके पर गयी पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। हादसे के बाद जहां मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक के भाई अनिल ने बताया कि जब वह आज सुबह सदर कोतवाली मुकदमा पंजीकृत कराने गया तो पुलिस ने बताया कि घटना लोधियाना की है और मुकदमा वहीं लिखा जायेगा।