करंट से युवक की मौत
फतेहपुर।कल्यानपुर थाना क्षेत्र के ग्राम महरहा में शुक्रवार की सुबह लाइन जोड़ते समय 35 वर्षीय युवक की घटना स्थल पर दर्दनाक मौत हो गयी।
जानकारी के अनुसार महरहा गांव निवासी गया प्रसाद यादव का पुत्र रंजीत यादव आज सुबह लगभग 5 बजे एचटी लाइन में तार लगा रहा था तभी वह करंट की चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। सूचना पाकर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। हादसे के बाद जहाॅ मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया वही रंजीत अपने पीछे पत्नी सोनी, 3 वर्षीय पुत्री रिया व 5 वर्षीय पुत्र ऋषभ छोड़ गया।