बाइकों की भिड़ंत वृद्धा की मौत, बेटा घायल
फतेहपुर। जाफरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम तारापुर के समीप सोमवार की सुबह बाइकों की भिड़ंत में जहां एक 70 वर्षीय वृद्ध महिला की मौके पर मौत हो गई वही पूछ गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार जहानाबाद थाना क्षेत्र के नथुनिया पुरगांव निवासी स्वर्गीय रघुवर की पत्नी लक्ष्मी देवी अपने पुत्र के साथ मोटरसाइकिल से कहीं जा रही थी जैसे ही वह जाफरगंज थाने के कलुआ पुर के समीप पहुंची तभी सामने से आ रही बाइक से भिड़ंत हो गई जिसके फलस्वरूप बाइक में बैठी वृद्ध महिला की मौके पर ही मौत हो गई वही पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया सूचना पाकर मौके पर पहुंची सरकारी एंबुलेंस में घायल को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भेजा वहीं पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया।