अनुदानित बीज विधायन संयंत्र स्थापना एवं बीज भण्डारण गोदाम का जिलाधिकारी ने किया स्थलीय निरीक्षण

 अनुदानित बीज विधायन संयंत्र स्थापना एवं बीज भण्डारण गोदाम का जिलाधिकारी ने किया स्थलीय निरीक्षण



फतेहपुर।जिलाधिकारी द्वारा दृष्टि योजनान्तर्गत जनपद में चयनित खेत किसान फार्मर प्रो0 कं0 लि0 (कृषक उत्पादक संगठन) के निर्माणाधीन बीज विधायन संयंत्र स्थापना एवं बीज भण्डारण गोदाम का स्थलीय सत्यापन/निरीक्षण किया गया। जो निम्न प्रकार से है ग्राम गौरीपुर विकास खण्ड अमौली के यहाँ शतप्रतिशत गया जिसका निर्माण कार्य चल रहा है, जो कि निर्माण हेतु अवमुक्त धनराशि अब तक 60.00लाख के सापेक्ष 50.40 लाख धनराशि (18.00 लाख 23/02/2021 एवं 32.40 लाख 26/03/2021 ) एफ0पी0ओ0 के खाते में हस्तान्तरित की गयी है। लेकिन सस्था द्वारा अभी तक अवमुक्त धनराशि के सापेक्षा लगभग 70 प्रतिशत ही कार्य पूर्ण हो पाया है साथ ही संयन्त्र की स्थापना भी अभी तक नहीं की गयी है। जिस पर जिलाधिकारी द्वारा रोष व्यक्त किया गया । कंपनी के प्रतिनिधि रवेन्द्र सिंह निदेशक एफ0पी0ओ को मौके पर निर्देशित किया कि यथा शीघ्र शतप्रतिशत कार्य पूर्ण करायें तथा रबी मौसम में बीज उत्पादन एवं विद्यायन का कार्य अनिवार्य रूप से प्रारम्भ किए जाने के

निर्देश दिये गये। बीज विद्यायन संयन्त्र से 2 टन प्रति घन्टे की दर से बीज तैयार

करेगी।

टिप्पणियाँ