आंगनबाड़ी के प्रस्तावित आबादी के बीच घूर गोबर की हुई शिकायत

 आंगनबाड़ी के प्रस्तावित आबादी के बीच घूर गोबर की हुई शिकायत



थानाध्यक्ष ने शिकायत निस्तारण का दिया आश्वासन 


फतेहपुर। जनपद के कल्यानपुर थाना परिसर में शनिवार को समाधान दिवस के मौके पर शिकायतों का निस्तारण किया गया जहां कुल 5 शिकायत कर्ताओं ने समस्याओं से संबंधित प्रार्थना पत्र थानाध्यक्ष व संबंधित राजस्व कर्मियों देकर मामले से अवगत कराया। दादन खेड़ा में चकरोड में अवैध कब्जा की शिकायत, मौहार गांव में आबादी के बीच डाले जा रहे घूर गोबर की शिकायत ग्रामीणों ने राजस्व कर्मियों की मौजूदगी में नवांग्तुक थानाध्यक्ष अमित कुमार मिश्रा से की शिकायतकर्ता ग्रामीणों ने बताया कि आबादी के बीच गोबर डालने से विभिन्न प्रकार की संक्रामक बीमारियों का खतरा हमेशा बना रहता है। वर्षा ऋतु में जलजमाव,गंदगी के चलते संक्रामक बीमारियों के लार्वा के उत्पन्न होने के खतरे के साथ गंभीर बीमारियों का खतरा हमेशा बना रहता है।

इस बाबत नवांग्तुक थानाध्यक्ष अमित कुमार मिश्रा ने बताया कि शिकायत कर्ताओं की समस्या का समाधान राजस्व कर्मी की मौजूदगी में कराया जाएगा। समाधान दिवस में प्राप्त कुल 5 शिकायतों में 2 शिकायतों का मौके से निस्तारण किया गया है।



टिप्पणियाँ