ट्रेन से कटी गर्भवती महिला व शिशु की दर्दनाक मौत

 ट्रेन से कटी गर्भवती महिला व शिशु की दर्दनाक मौत



बिंदकी फतेहपुर।स्वच्छ भारत के तहत गावो मे घर-घर शौचालय बने,सामुदायिक शौचालय बना के शाशन-प्रशासन दंभ भरता है कि कोई खुले मे शौच नही जा रहा किंतु जमीनी हकीकत इससे परे है।ममरेजपुर गाव मे खुले मे शौच गई गर्भवती महिला कि ट्रेन से कटकर मौत हो गई।घर कि दयनीय हालत सही नही है और शौचालय नही बना है यह आज के भारत की अलग तस्वीर प्रस्तुत कर रहा है।गाव की स्वछता टीम मात्र कागजो मे सीमित है या ग्राम प्रधान इसका सफल क्रियान्वयन नही कर पा रहे है।

कल्यानपुर थाना क्षेत्र के ममरेजपुर गाव निवासी राजकुमार की पत्नी सोनी सुबह शौच मे लिये गई थी।इसी दौरान रेलवे ट्रैक पार करते समय ट्रेन आ गई।गर्भवती होने के कारण वह भाग नही पाई।ट्रेंन से कटकर महिला की दर्दनाक मौत हो गई।महिला आठ माह की गर्भवती थी।इस हृदयविदारक दुर्घटना मे महिला के कटने से आठ माह का गर्भ भी बाहर निकल आया।महिला का पति राजकुमार,पुत्री वन्दना,पुत्र मंगल व फुलवारी है।सबका रो रो कर बुराहाल है।जीआरपी व स्थानीय थाना पुलिस भी मौके पर पहुची है।

टिप्पणियाँ