बाइक की टक्कर से वृद्धा घायल
फतेहपुर, 19 अगस्त। मलवा थाना क्षेत्र के ग्राम कोराई के समीप गुरूवार की दोपहर पैदल जा रही 70 वर्षीय वृद्ध महिला को बाइक सवार ने टक्कर मार दिया जिससे वह घायल हो गयी उपचार के लिये जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार ठिठौरा गंाव निवासी स्व0 बजरंगी की पत्नी ननकी देवी आज दोपहर पैदल आ रही थी तभी कोराई के समीप पीछे से आ रहे बाइक सवार ने टक्कर मार दिया जिससे वह घायल हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची सरकारी एम्बुलंेस ने वृृद्ध महिला को उपचार के लिये सदर अस्पताल में भर्ती कराया।