सर्पदंश से महिला समेत दो की मौत

 सर्पदंश से महिला समेत दो की मौत



फतेहपुर। जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों के अंतर्गत महिला समेत दो लोगों को जहरीले सांप ने डस लिया जिन्हें उपचार के लिए सदर अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। 

जानकारी के अनुसार खागा कोतवाली क्षेत्र के त्रिलोचनपुर गांव निवासी जय नारायण मिश्रा का 43 वर्षीय पुत्र सत्यधर मिश्रा जो घर में ही छोटी सी किराने की दुकान रखे था बताते हैं कि आज सुबह दुकान में ही पन्नी के नीचे बैठे सर्प ने उन्हें डस लिया। 

इसी प्रकार गाजीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम गभरी मजरे लोहारेचक निवासी राजेंद्र की 35 वर्षीय पत्नी अरुणा देवी शनिवार की देर शाम अपने कमरे में काम कर रही थी सभी जहरीले सर्प ने डस लिया ओझार परिजनों ने दोनों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय पहुंचाया जहां एमरजेंसी में तैनात चिकित्सक में दोनों को मृत घोषित कर दिया उधर सूचना पाकर पुलिस ने दोनों शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया हादसे के बाद दोनों परिजनों में कोहराम मच गया।

टिप्पणियाँ