सर्पदंश से महिला समेत दो की मौत

 सर्पदंश से महिला समेत दो की मौत



फतेहपुर। जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों के अन्तर्गत सर्पदंश से महिला समेत दो की मौत हो गयी। जानकारी के अनुसार बिन्दकी कोतवाली क्षेत्र के हरदौली गांव निवासी रामशंकर की 50 वर्षीय पत्नी सरोज देवी अपने कमरे में सो रही थी तभी जहरीले सर्प ने उसे डस लिया। इसकी जानकारी जब परिजनों को हुई तो इलाज के लिये अस्पताल ला रहे थे तभी रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। इसी प्रकार खागा कोतवाली क्षेत्र ग्राम संसारपुर गांव निवासी नन्हा का 35 वर्षीय पुत्र योगराज आज सुबह खेत शौचक्रिया के लिये गया था तभी जहरीले सर्प ने उसे डस लिया। इसकी जानकारी जब परिजनों को हुई तो उपचार के लिये हरदो अस्पताल ला रहे थे तभी रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। उधर सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। हादसे के बाद दोनों परिजनों में मातम छा गया।

टिप्पणियाँ