कलेक्ट्रेट एवं कैंप कार्यालय में जिलाधिकारी ने किया ध्वजारोहण

 कलेक्ट्रेट एवं कैंप कार्यालय में जिलाधिकारी ने किया ध्वजारोहण



फतेहपुर। 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे ने प्रातः 07:45 बजे कैम्प कार्यालय  एवं कलेक्ट्रेट प्रातः 08:00 बजे ध्वजारोहण किया एवं राष्ट्रगान का गायन हुआ । इस अवसर भारत की आजादी में अपने प्राणों की आहूति देने वाले वीर शहीदों को भी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, डॉ0 भीमराव अम्बेडकर, गौतम बुद्ध के प्रतिमा पर माल्यापर्ण किया। कलक्ट्रेट स्थित महात्मा गाँधी सभागार में उपस्थित कलेक्ट्रेट के अधिकारियों, कर्मचारियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि अंग्रेजों से कई वर्षो तक लड़ाई लड़ने के बाद हमें आज ही के दिन आजादी मिली थी। उन्होंने कहा कि इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस को विशेष रूप से मनाये जाने के लिए भारत सरकार द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। अमृत महोत्सव के अन्तर्गत दांडी मार्च, चौरी-चौरा शताब्दी समारोह आदि आजादी से जुड़े कार्यक्रमों के माध्यम से आजादी में अपना बलिदान देने वाले शहीदों की यादों को ताजा करते हुए लोगो तक पहुंचाना है। सरकार द्वारा वृहद स्तर पर आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है, साथ ही देश की आजादी में कुर्बानी देने वाले वीरों से देशभक्ति की प्रेरणा को बच्चों एवं लोगों में लाने  को कहा  उन्होंने कहा कि हमें आजादी अथक प्रयासों एवं बलिदानों से मिली हैं जिसका सम्मान करना चाहिए। कलेक्ट्रेट में आने वाले फरियादियों की समस्याओं को प्राथमिकता पर लेकर निस्तारित किया जाय और फरियादियों को अपने पन का बोध कराया जाये जिससे जनता में प्रशासन के प्रति विश्वास बढ़े।

जिलाधिकारी, अपर जिलाधिकारी श्रीमती विनीता सिंह ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के परिजनों में शिवदेवी पत्नी रामगोपाल तिवारी को पुष्प माला, शॉल एवं मिष्ठान, श्रीफल देकर  सम्मानित किया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी श्रीमती विनीता सिंह, अपर उप जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका, प्रहलाद, प्रशिक्षु पीसीएस मनीष कुमार, रामकिशोर, जे0 बाबू सुरेश कुमार आदि ने अपने-अपने विचार व्यक्त किये ।

इसके बाद जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन में स्थित शहीद स्तम्भ पर माल्यापर्ण किया गया और 36 लोगो के गुम हुए मोबाइल को बरामद कर उन्हें वापस किया गया । इस मौके पर पुलिस लाइन में 102 महिला/पुरुष कॉस्टेबल द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान किया।

तत्पश्चात जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक, अपर उपजिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका, उपजिलाधिकारी सदर प्रमोद झा ने जमालपुर मवइया स्थित वृद्धाजन आवास (वृद्धाआश्रम) उपस्थित वृद्धाजनो को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी। वृद्धाजनो ने गायन प्रस्तुत किया ।  उपस्थित 60 वृद्धाजनो को फल व मिष्ठान वितरण किया। और कहा कि स्वास्थ्य के प्रति सजग रहें।

जिला अस्पताल (महिला व पुरुष) में जनरल  मेडिसिन वार्ड  महिला व पुरुष, इमरजेंसी वार्ड के मरीजों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी और कुशल क्षेम पूछते हुए फल वितरण किया और जल्द स्वास्थ्य होंने की कामना की।

जिलाधिकारी ने आज 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर महिला बंदियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी और कुशल क्षेम पूछते हुए फल व मिष्ठान का वितरण किया। 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ज़िला कारागार में महिला बंदियों के लिये खेल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।  प्रतियोगिताओ में सफल  प्रातिभागी प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पाने वालों को प्रमाण पत्र व मेडल दिया जो इस प्रकार है- 100 मी0 दौड़ में  पुष्पा यादव- प्रथम विजेता, कु0 शीलू द्वितीय विजेता, कु0 बबली तृतीय विजेता, रिंग फेक में- गुड़िया प्रथम विजेता, पुष्पा यादव द्वितीय विजेता, ज्ञानमती तृतीय विजेता , स्लो साइकिलग में , कु0 शीलू  प्रथम विजेता, कु0 साधना द्वितीय विजेता, सुरेखा  तृतीय विजेता  रही है।

टिप्पणियाँ
Popular posts
सिर्फ इन लोगों को मुफ्त बिजली देगी सरकार, जानिए कैसे मिलेगा इसका लाभ
चित्र
सरकारी जमीन पर मस्जिद निर्माण से तनाव, हिंदू संगठनों ने की महापंचायत
चित्र
असोथर बैंक के स्थापना दिवस पर संगोष्ठी एवं ग्राहक अभिनंदन के साथ किया गया वृक्षारोपण
चित्र
शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करने हेतु सुरक्षा सैनिक एवं सुरक्षा सुपरवाइजर पद के लिए कैंप लगाकर की गई भर्ती
चित्र
गलत उपचार से भैंस की हुई मौत,झोला छाप फरार
चित्र