जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वधान में जिला कारागार में निरीक्षण एवं विधिक जागरूकता शिविर आयोजित

 जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वधान में जिला कारागार में निरीक्षण एवं विधिक जागरूकता शिविर आयोजित



फतेहपुर।जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में अशोक कुमार सिंह जनपद न्यायधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण फतेहपुर के निर्देशन में जिला कारागार में निरीक्षण एवं विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन सचिव(पूर्ण कालिक) जिला विधिक सेवा प्राधिकरण फतेहपुर में कोविड-19 के संबंध में जारी दिशा निर्देशो का पालन करते हुए किया गया । सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जिला कारागार में बन्दियों की समस्याओं को सुना एवं उपस्थित बन्दियों से कहा गया कि यदि उनके पास निःशुल्क अधिवक्ता नही है तो प्रार्थना पत्र जेल अधीक्षक के मध्यम से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में प्रेषित कर सकते है । उन्होंने जेल अधीक्षक को निर्देशित किया कि ऐसे सभी प्रार्थना पत्र जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालय में प्रेषित करें । 

जेल में निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि दिनाँक 21 अगस्त 2021 को सिद्धदोष पुरुष बन्दी 315 एवं महिला बन्दी 10 एवं उनके साथ रह रहे कुल 11 बच्चे पाए गए । विचाराधीन पुरुष बन्दी 1130 एवं महिला 57 निरुद्ध है । बन्दियों को आज प्रातःकाल भोजन में रोटी, चावल, सब्जी आलू बैगन एवं दाल अरहर की मिलना बताया गया । महिला राइटर पुष्पा देवी द्वारा बताया गया कि सुरजकली के पास अधिवक्ता नही है, पुष्पा देवी को निर्देशित किया गया कि सुरजकली का प्रार्थना पत्र जेल अधीक्षक द्वारा अग्रसारित कर कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को भेजा जाए । उन्होंने जेल अधीक्षक को निर्देशित किया है कि ऐसे सभी बन्दियों जो अपने विचाराधीन मुकदमे के सम्बंध में कोई तथ्य न्यायालय के समक्ष रखना चाहे उनका प्रार्थना पत्र जिला विधिक सेवा प्राधिकरण फतेहपुर कार्यालय में शीघ्र भेजे ताकि उपरोक्त बन्दियों की समस्या को अतिशीघ्र निस्तारण हो सके ।

टिप्पणियाँ