बुंदेलखंड राज्य निर्माण से ही अंतिम व्यक्ति का विकास संभव -प्रवीण पाण्डेय

 बुंदेलखंड राज्य निर्माण से ही अंतिम व्यक्ति का विकास संभव -प्रवीण पाण्डेय



न्यूज़।करीब 2 करोड बुंदेलखंडवासियो के रोजगार , पलायन से मुक्ति, गरीब मजदूरो के शोषण,  युवा बेरोजगारी, मजबूर और बेबस  लाचार किसानों की  हक की लड़ाई लड़ी जा रही है सरकारे कोई भी हो सरकारो की बुंदेलखंड क्षेत्र के प्रति उदासीनता बुंदेलखंड का वृद्ध, युवा एवं बच्चा-बच्चा अब अच्छी तरह समझ चुका है

 जब बुंदेलखंड राज्य बनेगा तभी अब बुंदेलखंड क्षेत्र का विकास होगा बुंदेलखंड एक अपना छोटा राज्य होगा जिससे संपूर्ण चौमुखी विकास होगा आज तक जितने भी छोटे राज्य बने हैं  उन्होंने विकास की गति तीव्रता से पकड़ी है बुंदेलखंड में अपार खनिज संपदा,  काला पीला सोना, हीरे जवाहरात, रेत, गिट्टी,पानी, युवाओं किसानों में लगन से मेहनत करने की क्षमता बुंदेलखंड राज्य के विकास में सहायक सिद्ध होगी।

पृथक बुंदेलखंड राज्य बनाए जाने की लडाई  किसी एक व्यक्ति की लड़ाई नहीं है लगभग दो करोड़ बुंदेलखंड वासियों ( पलायन कर रहे मजदूर ,किसान, बेरोजगार युवाओं एवं नन्हे मुन्ने बच्चों) के भविष्य की लड़ाई है जिससे कि बुंदेलखंड क्षेत्र में बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिल सके और किसानों की समस्याओं का समाधान हो सके कृषि क्षेत्र में एक नई क्रांति आ सके पृथक राज्य बनने के कारण बुंदेलखंड राज्य का अपना एक स्वयं का अलग से बजट होगा जो कि  यहां के विकास कार्यों में खर्च किया जाएगा  जो अभी तक की सरकारे देती तो है लेकिन यहा आते आते कहा चला जाता , चट हो जाता पता नहीं चलता

बुंदेलखंड क्षेत्र की लगातार अनदेखी की जा रही है बुंदेलखंड राज्य बनने के कारण यहां के युवाओं को रोजगार मिलेगा और राज्य अपने यहा नए नए उद्योग कारखाने स्थापित करायेगा जिससे कि रोजगार के अवसर बढ़ जाएंगे जो कि आजतक किसी सरकार ने नही किया । हमारे यहां पर नए-नए जिलो , तहसीलों एवं अन्य कार्यालयों ऑफिसो का निर्माण होगा जिससे युवाओं को रोजगार मिलेगा दूरी कम होने से कार्य करने में शासन और प्रशासन की क्षमता  एवं हमारी उन तक पहुचने की क्षमता बढ़ेगी  जिससे अन्य समस्याओं का समाधान होगा।

इसलिए हमारा आप सभी से अनुरोध है कि आप किसी भी  जाति, धर्म, पार्टी , संगठन से हो लेकिन आपको  विकास की लड़ाई  मिलकर एक साथ होकर लड़नी होगी  क्योंकि कोई भी  जाति पार्टी संगठन आप को रोजगार देने आपके विकास की बात करने नहीं आते  केवल  सत्ता में पहुचने के लिये वोट बैंक के मतलब की बात करते है यह बात अब बुंदेलखंड वासियों को समझना चाहिए।

 बुंदेलखंड राज्य की मांग में पूर्ण समर्थन कीजिए क्योंकि बुंदेलखंड राज्य से ही बुंदेलखंड का विकास संभव है पलायन मुक्त, रोजगार युक्त समृद्ध सिंचित कृषि, शिक्षा एवं रोजगार के लिए, अपार खनिज संपदा से भरे बुंदेलखंड राज्य के विकास में  सहयोग कीजिए।

टिप्पणियाँ