देवर पर मकान कब्जाने का महिला ने लगाया आरोप -बेटी के साथ छेड़खानी करने वाले देवर व उसके परिजनों पर कार्रवाई की मांग
परिवार की सुरक्षा खतरे में, अफसरो से लगाई गुहार
फ़तेहपुर। नाबालिग बेटी के साथ छेड़छाड़ करने वाले देवर व उसके परिवार पर खलीलनगर स्थित मोहल्ला की रहने वाली महिला ने अपने घर पर जबरन कब्ज़ा करने का आरोप लगाते हुए। उच्चाधिकारियों से कार्रवाई की मांग किया।खलीलनगर मोहल्ला निवासी उज़मा अली पत्नी अहमद अली ने बताया कि उनके पति विदेश में नौकरी करते हैं। 20 दिनों पूर्व तक उनके देवर मोहम्मद अली व उनकी पत्नी गुलनाज उनके घर मे रहते थे। बीते 22 जून को देवर मो अली ने उनकी 14 वर्षीय बेटी के साथ छेड़छाड़ की थी। जिसके बाद उनके द्वारा पुलिस अधीक्षक व जिलाधिकारी से शिकायत करते हुए सदर कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई थी। पुलिस ने गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करने के बाद भी आरोपियों को गिरफ्तार नही किया गया।
उन्होंने बताया कि घटना के बाद से आरोपी देवर मो0 अली व उनकी पत्नी गुलनाज घर छोड़ कर चले गये, लेकिन तीन अगस्त को देवर मो अली व उनकी पत्नी गुलनाज उनके खलीलनगर स्थित आवास में जबरन घुसने लगे जिसका उनके द्वारा विरोध किया गया। देवर मो0 अली व देवरानी गुलनाज पर अपराधिक तत्व के लोगो को संरक्षण देती है। बताया कि देवर मो0 अली व गुलनाज उनके मकान पर जबरन कब्ज़ा करना चाहते है जबकि मकान उनके द्वारा क्रय किया गया है। जिसका बैनामा व नगर पालिका परिषद में असिसमनेट उनके नाम पर दर्ज है। बताया कि उनके ससुर का पैतृक मकान आबूनगर मोहल्ला स्थित पुलिस चैकी के निकट है जिसे देवर मो0 अली द्वारा किराये पर उठा रखा है। उन्होंने देवर व देवरानी से स्वयं व अपने परिवार की सुरक्षा किये जाने की गुहार लगाते हुए आरोपी के विरुद्ध कार्रवाई की मांग किया।